Lucknow Crime: रिटायर दरोगा के बेटे की गला रेतकर हत्या, बाग में मिला शव
Sandesh Wahak Digital Desk : सरोजनीनगर में पिपरसंड रेलवे स्टेशन के पास दिनदहाड़े रिटायर्ड दरोगा के इकलौते बेटे अंकित यादव (35) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। स्टेशन से कुछ दूरी पर आम के बाग में खून से लथपथ औंधे मुंह उसका शव पड़ा मिला।
ग्रामीणों की सूचना पर डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और पड़ताल की। पुलिस को घटनास्थल से खून से सना चाकू, हेलमेट, पर्स और एक मोबाइल बरामद हुआ। कुछ दूरी पर अंकित की बुलेट खड़ी मिली।
बेहसा गांव निवास विजय प्रकाश पुलिस विभाग से दरोगा के पद से सेवानिवृत हैं। उनका बेटा अंकित अमौसी एयरपोर्ट पर टेक्निशियन (संविदाकर्मी) था विजय ने बताया कि 14 जुलाई को अंकित केदारनाथ से वापस लौटा था। वहां पर उसका मोबाइल गुम हो गया था। जिसकी शिकायत दर्ज कराने की बात कहकर रविवार सुबह करीब 11 बजे अंकित सरोजनीनगर थाने जाने के लिए घर निकला था।
आशनाई समेत अन्य पहलुओं पर तफ्तीश कर रही पुलिस
कई घंटे बीतने के बाद भी वह वापस नहीं लौटा। इस बीच शाम करीब चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि पिपरसंड स्टेशन के पास एक बाग में युवक का शव पड़ा मिला है। छानबीन में सामने आया कि शव अंकित का है। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना। जानकारी पर पिता थाने पहुंचे। पुलिस रंजिश, आशनाई समेत अन्य पहलुओं पर तफ्तीश कर रही है।
फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच पड़ताल की। अंकित के पास से उसका आधार कार्ड मिला था। जिसके जरिये उसकी शिनाख्त हुई। जब पुलिस ने उसके परिवार वालों से संपर्क किया। रिश्तेदारों ने बताया कि अंकित के एक बेटा था, जिसकी करीब डेढ़ साल पहले बीमारी की वजह से मौत हो गयी थी।
रूट के खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
जो रूट घटनास्थल तक जाता है, उस पर लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस जुटा रही है। जिससे पता चल सके कि अंकित अकेले गया था या कोई और भी था। फुटेज से और भी सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। सर्विलांस टीम भी पड़ताल कर रही है। डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि परिजनों ने किसी पर कोई शक नहीं जताया है। न किसी से रंजिश की बात बताई है। इसलिए हर एक पहलू को ध्यान में रखकर गंभीरता से पड़ताल की जा रही है।
Also Read : Mau News: खूनी संघर्ष में बदला दो दशक पुराना विवाद, धारदार हथियार से…