सीमा हैदर को लेकर यूपी एटीएस कर रही गहन जांच, चैट डिलीट करने से बढ़ा शक
Sandesh Wahak Digital Desk : पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को लेकर यूपी एटीएस ने जांच तेज कर दी है, वहीं सीमा हैदर के बयानों को लेकर पुलिस जांच कर रही है। बता दें यूपी एटीएस की एक टीम नेपाल में मौजूद है, जहाँ सीमा के दिए बयानों का क्रॉस चेक कर रही है।
इसके साथ ही यह भी जांच कर रही है कि सीमा ने सचिन से सात महीने तक की गई चैट को क्यों डिलीट कर दिया, वहीं पुलिस ने सीमा की जमानत याचिका भी खारिज कराने की कोशिश कर रही है। वहीं सीमा हैदर पर जासूसी का जो शक है उसका लगातार खतरा बना हुआ है, वहीं इस मामले में सीमा हैदर के मोबाइल कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा है।
उसकी गतिविधियों को देखा जा रहा है। इसके अलावा उसके पाकिस्तानी संपर्कों की भी जांच की जा रही है। बता दें पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा हैदर की पबजी गेम के दौरान ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा से मुलाकात हुई। मोबाइल गेम से मामला बढ़ते-बढ़ते प्रेम संबंधों तक पहुंच गया, दोनों की नेपाल में मुलाकात हुई। इसके बाद सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत पहुंच गई।
Also Read: यूपी में एक्टिव हुई Congress, इस समाज पर फोकस, अगले माह से होंगे सम्मेलन