Opposition Meeting: बेंगलुरु में एकजुट होगा विपक्ष, शरद पवार कल होंगे शामिल
Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक सरगर्मियां अब तेज हो गयी हैं, वहीं दलों ने लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। बता दें इस चुनाव में एक साल से भी कम का वक्त बचा है, ऐसे में पक्ष हो या विपक्ष कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है।
दूसरी ओर आज विपक्ष की ओर से इसी कड़ी में अहम कदम उठाया जा रहा है, जहाँ बेंगलुरु में आज कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष की महाबैठक होनी है। जिसमें कुल 26 राजनीतिक दल भाग लेंगे, जहां बीजेपी को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी।
बता दें बेंगलुरु में दो दिन चलने वाली विपक्ष की इस महाबैठक की अगुवाई कांग्रेस कर रही है, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा सभी विपक्षी नेताओं को इसमें आने का न्योता भेजा गया था। वहीं इस बैठक में साझा विपक्ष के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और आगे की रणनीति पर मंथन होगा। दूसरी ओर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार आज इस बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, उनकी पार्टी ने यह जानकारी दी। शरद पवार किन कारणों की वजह से मीटिंग में नहीं आ रहे हैं, अभी साफ नहीं हुआ है।
Also Read: ओपी राजभर पर सपा का हमला, सुभासपा प्रमुख का विवादित बयान किया शेयर