बाढ़ के दौरान बीमारियों से है बचना, जान लें यह आसान उपाय

Sandesh Wahak Digital Desk :  बाढ़ का पानी जमा होने से कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि गंदा पानी टाइफाइड, हैजा, हेपेटाइटिस और वायरल इंफेक्शन का कारण बन सकता है।

वहीं यह बीमारियां काफी खतरनाक होती हैं. ऐसे में इनसे बचाव बहुत जरूरी है।

आजमाएं इन उपायों को-

  • अगर आप जलभराव के कारण भीग गए हैं, तो घर पहुंचते के बाद नहाने के पानी में एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन मिलाकर नहाएं, ऐसा करने से शरीर में बैक्टीरिया का खतरा नहीं रहेगा।
  • इसके साथ ही इस दौरान शरीर पर अगर कोई छोटा-सा कट लग गया है, उससे अगर घाव बन गया है तो बाहर निकलने से पहले उसे कवर करें।
  • डेंगू और मलेरिया के मामले भी आने वाले दिनों में बढ़ेंगे, इससे बचाव के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहने।
  • इस दौरान पीने के लिए स्वच्छ या उबला पानी ही इस्तेमाल करें।
  • जब आपके आसपास मौजूद पानी उतर जाएगा तो घर की दीवारों, फर्नीचर की सफाई कर लें।

Also Read: मानसून में कभी ना करें ये पांच गलतियां, बढ़ जाता है इंफेक्शन और एलर्जी का खतरा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.