Gonda News: यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया ISI का एजेंट, पूछताछ में किये कई खुलासे
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी एटीएस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के एक एजेंट को यूपी एटीएस ने रविवार को गोंडा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए एजेंट का नाम मोहम्मद रईस है, जो जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के दीनपुरवा गांव का निवासी है. यूपी एटीएस के अनुसार, आईएसआई ने रईस को लालच देकर एजेंट बनाया था.
गिरफ्तार हुआ रईस
जब इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को हुई तो इसकी सूचना यूपी एटीएस को दी गई. इसको लेकर जब यूपी एटीएस ने जांच-पड़ताल की तो सारा मामला सामने आ गया और रईस को गिरफ्तार किया गया. रईस का नाम सद्दाम शेख के मददगार के तौर पर भी आया था.
पूछताछ में दी जानकारी
यूपी एटीएस ने रईस से पूछताछ की तो आईएसआई एजेंट ने बताया कि मुंबई में अरमान नाम के व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई थी. अरमान ने उसे बताया था कि भारत में मुस्लिमों के साथ अन्याय हो रहा है. उसे बरगलाकर भारत के खिलाफ जासूसी करने के लिए उकसाया गया. इसके अलावा, रईस को अरमान ने दुबई में नौकरी व मोटा पैसा कमाने का लालच दिया था. जिसके बाद हुसैन नामक पाकिस्तानी व्यक्ति से रईस की बात होने लगी.
पाकिस्तान को भेजी भारत की जानकारियां
रईस ने बताया कि उसने सैन्य प्रतिष्ठानों के फोटो व कुछ जरूरी जानकारियां पाकिस्तान को भेजी हैं. इसके साथ उसने अपने दोस्तों को भी आईएसआई के साथ जोड़ा. रईस को पाकिस्तान के हैंडलर ने बांग्लादेशी नंबर मुहैया कराया था.
Also Read: Mau News: खूनी संघर्ष में बदला दो दशक पुराना विवाद, धारदार हथियार से किसान की हत्या