Lucknow: महंगाई के खिलाफ AAP का प्रदर्शन, पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर भांजी लाठियां
Sandesh Wahak Digital Desk: देश और प्रदेश भर में महंगाई सातवें आसमान पर है, जिससे हर वर्ग के लोग परेशान हैं. इसी क्रम में यूपी की राजधानी लखनऊ में बढ़ती महंगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. आप की यूथ विंग की तरफ से रविवार की दोपहर गोमती नगर पार्टी कार्यालय से हल्लाबोल किया गया. इसे लेकर उनकी पुलिस से धक्कामुक्की और हाथापाई हुई. इस पर पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठियां भांजना शुरू कर दिया.
हिरासत में कार्यकर्ता
आप कार्यालय के सामने महंगाई का विरोध कर रहे आप कार्यकर्ताओं और पुलिस से तीखी झड़प, धक्कामुक्की और हाथापाई हुई. इस दौरान पुलिस ने लाठियां मारकर कार्यकर्ताओं को कार्यालय के अंदर किया. इसके बाद में पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. सोशल में इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
हल्लाबोल का कार्यक्रम था प्रस्तावित
आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना के नेतृत्व में पत्रकारपुरम चौराहे से 1090 चौराहे तक हल्लाबोल का कार्यक्रम प्रस्तावित था. इसे लेकर पहले से पार्टी कार्यालय के बाहर और आसपास पुलिस बल तैनात था. इसके बाद भी जब पार्टी कार्यकर्ता बाहर निकलने लगे तो पुलिस ने बैरिकेड कर उन्हें रोका. इसे लेकर नोकझोंक, धक्कामुक्की और हाथपाई हुई. इसके बाद भी कुछ कार्यकर्ता निकलकर चौराहे की तरफ जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़कर हिरासत में ले लिया.
Also Read: केंद्र सरकार के अध्यादेश का विरोध करेगी कांग्रेस, राघव चड्ढा ने कही यह बात