बागेश्वर बाबा का शर्मनाक बयान, खाली प्लॉट हैं बिना सिंदूर की महिलाएं

Sandesh Wahak Digitl Desk: बागेश्वर बाबा के नाम से प्रसिद्द पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों अपने एक बयान को लेकर लोगों के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में वह प्रवचन के दौरान कह रहे हैं कि ‘किसी स्त्री की शादी हो गई हो तो उसकी दो पहचान होती है- मांग का सिंदूर, गले में मंगलसूत्र। अच्छा, मान लो मांग का सिंदूर न भरा हो, गले में मंगलसूत्र न हो तो हम लोग क्या समझते हैं कि भाई ये प्लॉट अभी खाली है और मांग का सिंदूर भर गया हो। गले में मंगलसूत्र लटक गया हो तो हम लोग दूर से ही देखकर समझ जाते हैं कि रजिस्ट्री हो गई है।’

इस वीडियो में प्रवचन सुन रही कई महिलाएं तालियां बजाकर हंसती दिख रही हैं। लेकिन, सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि ऐसी बातें करने वाले न तो संत हो सकते हैं और ना ही कथावाचक।

महिलाओं ने जताया आक्रोश

इस बयान के बाद कई महिलाओं ने ट्विटर पर बाबा के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है। सुजाता नाम की एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘हमें भी पता लगाना है कौन-कौन से प्लॉट ख़ाली हैं। पहनो तुम भी मंगलसूत्र और भरो मांग… बाबा बना दिया गया है। शर्म आती है कि किस समाज में रहती हैं हम औरतें। सच में भाग्यहीन हैं।’

वहीं, रक्षा नाम की एक यूजर ने लिखा कि ‘बागेश्वर वाले शास्त्री जी के मुताबिक जिस महिला ने सिंदूर और मंगलसूत्र नहीं पहना लोग उसे स्त्री को समझते हैं कि प्लॉट अभी खाली है। वाह रे बाबा। ऐसी सड़कछाप सोच के साथ हिन्दू राष्ट्र बनाएंगे?’

कथा में मची थी भगदड़

बता दें कि ग्रेटर नोएडा में हुई इस कथा सुनने के लिए बाबा के पांडाल में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी। वहीं, भगदड़ में कई महिलाएं और बच्चे बेहोश हो गए थे।

 

Also Read: Abhishek Bachchan को चुनाव लड़ाने की तैयारी में सपा, अमिताभ और जया से मिलेंगे अखिलेश!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.