Lucknow : पेट्रोल पंप आवंटन के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ीे, गुडंबा थाने में मुकदमा दर्ज
सच्चाई सामने आने पर वापस मांगी रकम, थमाया बाउंस चेक
Sandesh Wahak Digital Desk : इण्डियन ऑयल का पेट्रोल पम्प आवंटित कराने का झांसा देकर जालसाज ने व्यापारी के 3 लाख रुपए ठग लिए। फर्जीवाड़ा सामने आने पर पीड़ित ने रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने चेक दिया, जो बाउंस हो गया। गुडंबा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर नीतिश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
जानकीपुरम सेक्टर जी में प्रमोद कुमार पाण्डेय परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पहचान आजमगढ़ निवासी रामबृज यादव से है। जो ट्रांसपोर्ट होने का दावा करता है। जनवरी माह में रामबृज अपने परिचित संग उनके घर आए। परिचित की मुलाकात संतोष यादव निवासी आजमगढ़ हालपता गोमती इंक्लेव के रूप में कराई। बातचीत के दौरान संतोष ने कहा कि उसकी कई ट्रक इण्डियन ऑयल कम्पनी में लग गई हैं। जो गैस सिलेण्डर सप्लाई का काम करती हैं।
जिसके बाद प्रमोद से करीब 3 लाख रुपए टुकड़ों में आरोपी ने लिए
यही नहीं उसने इंडियन ऑयल कार्यालय दिल्ली के अधिकारियों से अच्छी पैठ की बात कही। कहा कि आपके के नाम पर पेट्रोल पम्प आवंटित हो जाएगा। पीड़ित के मुताबिक आरोपी ने पार्टनरशिप का दावा करते हुए दस लाख रुपए का खर्च आने की बात कही। जिसके बाद प्रमोद से करीब 3 लाख रुपए टुकड़ों में आरोपी ने लिए। पूछने पर बताया कि बचे हुए रुपए वह अपने पास से जमा कर देगा। तीन लाख रुपए देने के बाद भी पम्प आवंटित नहीं हुआ। प्रमोद के छानबीन करने पर पता चला कि आरोपी पहले भी कई लोगों से धोखाधड़ी कर चुका है।
पीड़ित ने अपने रुपए वापस मांगे। आरोपी ने चेक दिया, जो बाउंस हो गया। आरोपी की सच्चाई सामने आने पर पीड़ित ने गुडंबा थाने में शिकायत की। शुरुवाती जांच के आधार पर पुलिस ने संतोष यादव के खिलाफ जाली दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Also Read : बाराबंकी: फांसी के फंदे पर लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी…