चंद्रयान 3 के लॉन्च पर मनोज मुंतशिर ने दी बधाई, नेटीजेंस ने जमकर खरी-खोटी सुनाई
Sandesh Wahak Digital Desk: फिल्म ‘आदिपुरुष’ में भगवान हनुमान जी के अजीबोगरीब डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) से लोग आज भी काफी नाराज हैं. देश भर में हुए फिल्म के जबरदस्त विरोध के बाद भी उन्होंने माफी मांगने की जगह अपनी सफाई दी. इस पर लोगों ने मुंतशिर पर जमकर अपनी भड़ास निकाली थी. हालांकि, विवाद ज्यादा बढ़ने के बाद मनोज को ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग बदलने पड़े और बिना शर्त माफी भी मांगनी पड़ी थी. लेकिन, मनोज मुंतशिर की छवि लोगों के बीच काफी खराब हो चुकी थी.
इतनी भसड़ के बाद अब उन्होंने ‘चंद्रयान 3’ के सफल लॉन्चिंग पर ‘इसरो’ को बधाई दी है. इसको लेकर नेटिजेंस ने मुंतशिर को जमकर लताड़ लगाई है.
मनोज ने शेयर किया चंद्रयान का वीडियो
मनोज मुंतशिर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से चंद्रयान की सफलता का जश्न मनाते हुए वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में मनोज मुंतशिर अपनी टीम के साथ खड़े होकर चंद्रयान 3 के लॉन्च को कंप्यूटर पर देखते नजर आ रहे हैं. सफल लॉन्च के बाद, मनोज वंदे मातरम के नारे लगाने लगते हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘तेरे आसमाँ पे चंद्रमा जब तक रहे क़ायम, झुकने नहीं देंगे कभी माँ शीश तेरा हम…वन्दे-भारतम!’
“तेरे आसमाँ पे चंद्रमा जब तक रहे क़ायम
झुकने नहीं देंगे कभी माँ शीश तेरा हम”वन्दे-भारतम!#isroindia #ISRO #isromissions #chandrayaan3 #india pic.twitter.com/ts4oNtO9Ce
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) July 14, 2023
https://platform.twitter.com/widgets.js
नेटिजेंस ने बताया नौटंकीबाज
इस वीडियो को जब नेटिजेंस ने देखा तो मुंतशिर को जमकर खरी-खोटी सुनाने लगे. किसी ने उन्हें ड्रामेबाज बताया तो किसी ने नौटंकीबाज कहा. एक यूजर ने लिखा, ‘भाई यह सब नौटंकी मत करो, कव्वाली गाओ…’ एक ने लिखा, ‘आपकी जल्दी एंट्री नहीं हो पाएगी. कुछ सांप्रदायिक ट्राई करो, शायद जल्दी नाराजगी दूर हो जाए.’ एक यूजर ने लिखा, ‘भाई, आपको भी बैठकर चले जाना था. धरती पर अब आपकी कोई चलचित्र नहीं चलेगी.’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपने ‘आदिपुरुष’ बनाने में 700 करोड़ बर्बाद कर दिए और ‘इसरो’ ने 615 करोड़ में चंद्रयान 3′ को बनाकर सारे हिंदुस्तान को गौरवान्वित कर दिया.’
बता दें कि ‘रामायण’ पर आधारित ‘आदिपुरुष’ 16 जून को रिलीज हुई थी, जिसमें कृति सेनन ने सीता और प्रभास ने राम का किरदार निभाया था. इस फिल्म में भगवान हनुमान जी के डायलॉग पर विवाद उत्पन्न हुआ था.
Also Read: कार्तिक आर्यन ने शुरू की Chandu Champion की शूटिंग, डायरेक्टर के साथ शेयर की तस्वीर