बीजेपी जबरदस्ती दिल्ली को बाढ़ में झोंक रही- आप सांसद संजय सिंह
Sandesh Wahak Digital Desk: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और सभी मंत्री बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए ग्राउंड जीरो पर डटे हुए हैं. आज सीएम केजरीवाल विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
वहीं, दिल्ली में आई बाढ़ को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा संसाद संजय सिंह ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. संजय सिंह ने कहा कि जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार के सभी मंत्री तथा विधायक लोगों को राहत देने का कार्य कर रहे हैं, वहीं भाजपा ऐसे में भी राजनीति करने में लगी है.
उन्होंने कहा कि हथनी कुंड बैराग से तीन राज्य में पानी भेजा जा सकता है, पानी लेकिन रानीतिक द्वेष के चलते यूपी और हरियाणा को ना भेज दिल्ली को छोड़ा जा रहा है. 9 से 13 तारिख तक पानी यूपी और हरियाणा की तरफ ना भेजकर दिल्ली की तरफ छोड़ा गया है, जिसके चलते दिल्ली में बाढ़ आई है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी से बीजेपी जलती है, इसलिए दिल्ली में पानी छोड़ने का काम कर रही है.