गुजरात और पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट हुई जारी, यह नाम हुए फाइनल
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर बीजेपी से जुड़ी हुई है, जहाँ बीजेपी ने गुजरात और पश्चिम बंगाल से राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। वहीं बीजेपी ने गुजरात से बाबूभाई जेसंगभाई देसाई, केसरीदेव सिंह जाला और पश्चिम बंगाल से अनंत महाराज का नाम फाइनल किया है।
बता दें कि गुजरात से राज्यसभा की 11 सीट में से वर्तमान में 8 पर बीजेपी और बाकी पर कांग्रेस का कब्जा है। वहीं बीजेपी के पास जो 8 सीट हैं, उनमें से एस जयशंकर, जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावाडिया का कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो जाएगा। वहीं इन तीन सीट के लिए ही चुनाव होना है। बता दें कि एस जयशंकर पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं, वहीं नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 13 जुलाई है और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 जुलाई है, जहाँ मतदान 24 जुलाई को होगा।
इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की छह राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में 24 जुलाई को मतदान होगा। इसके अलावा राज्य की एक अन्य सीट पर भी उपचुनाव होगा। पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस छह सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
Also Read: इस पूर्व सीएम के घर में शिफ्ट होंगे राहुल गांधी, सांसदी जाने के बाद छोड़ना पड़ा था अपना बंगला