Ghaziabad में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट, 6 लोगो की मौत, देखें वीडियो
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मंगलवार सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर एक स्कूल बस रॉन्ग साइड से आ रही थी.
इस बीच सामने से आ रही कार के साथ उसकी टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 8 साल के बच्चे समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल है जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
घटना का CCTV आया सामने
गाजियाबाद में मंगलवार सुबह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गलत दिशा में आ रही स्कूल बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई। दर्दनाक हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई। घटना क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की है।#GaziabadAccident #DelhiMeerutExpressway pic.twitter.com/NV0lSz357m
— Sandesh Wahak (@sandeshwahakweb) July 11, 2023
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि बस और टीयूवी 300 कार में इतनी तेज टक्कर हुई कि कार सवारों को संभलने का मौका ही नहीं मिला.
बताया जा रहा है कि स्कूल बस खाली थी और उसमें ड्राइवर के अलावा कोई नहीं था. वहीं कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक कार और बस की टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी कि एक्सीडेंट के बाद शव कार में ही फंस गए थे. इसके बाद गेट को कटर से काटकर फंसे शव को बाहर निकाला गया.
कार सवार परिवार मेरठ से दिल्ली की तरफ आ रहा था. जानकारी के अनुसार कार सवार परिवार खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए जा रहे थे.