मीटिंग में भिड़ी केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी, जानिए वजह
Sandesh Wahak Digital Desk: आम आदमी पार्टी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ GST काउंसिल की मीटिंग में दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बीच बहस हो गई है।
वहीं इस दौरान पंजाब के वित्त मंत्री और निर्मला सीतारमण के बीच भी बहस का मामला सामने आया, जानकारी के अनुसार GST को PMLA के अधीन लाने को लेकर यह बहस हुई। बता दें दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 50 वीं बैठक चल रही है। वहीं दिल्ली और पंजाब जीएसटी को पीएमएलए यानी मनी लांड्रिंग के तहत लाने का विरोध कर रहे हैं।
शायद यही वजह है कि दिल्ली की वित्त मंत्री और पंजाब के वित्त मंत्री की केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण से बहस हुई है। दूसरी ओर इस बहस के बाद मीटिंग का माहौल काफी गरमा गया है। वहीं दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी को हाल ही में वित्त, राजस्व और योजना विभाग के अतिरिक्त विभाग दिए गए हैं।
Also Read: Bengal Panchayat Results: टीएमसी को 8955 सीटों पर भारी बढ़त, कई जगह हो रही झड़पें