मानसून में तेजी से बढ़ी महंगाई, महंगा हो गया आटा, चावल और दाल
Sandesh Wahak Digital Desk: मानसून में महंगाई ने पूरे देश में बवाल मचा दिया है, जहाँ टमाटर से लेकर आटा, दाल और चावल की कीमतों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। वहीं आंकड़ों के अनुसार जुलाई के महीने में ही टमाटर की कीमत में 157 रुपये की तेजी देखने को मिली है, वहीं अगर चावल की बात करें तो एक रुपये की औसत तेजी देखने को मिली है।
इसके साथ ही अरहर की दाल में भी ढाई रुपये का इजाफा हो चुका है और आलू और प्याज में भी तेजी देखने को मिली है। वहीं गेहूं के आटे में भी मामूली इजाफा देखने को मिला है, वहीं दूसरी ओर चना, मूंल और मसूर की दाल सस्ती हुई हैं।
वहीं खाने के तेल में भी गिरावट देखने को मिली है, बता दें आलू की कीमत में भी मामूली तेजी देखने को मिली है, जहाँ एक जुलाई को दाम 22.3 रुपये से बढ़कर 22.46 रुपये पर आ गए हैं।
Also Read: सरकार कर रही नये जीएसटी नियम लाने की तैयारी, अब देनी होगी यह जानकारी