Heavy Rainfall: भारी बारिश और भूस्खलन से मची तबाही, 34 लोगों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk : इन दिनों भारी बारिश ने उत्तर और पश्चिम भारत में तबाही मचा दी है, वहीं हिमाचल प्रदेश समेत पहाड़ी राज्यों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं बीते 24 घंटे के दौरान मूसलाधार बारिश के चलते भूस्खलन, बादल फटने, घर ध्वस्त होने, पेड़ और बिजली गिरने से 34 लोगों की मौत हो गई है, जहाँ सबसे ज्यादा 11 मौतें हिमाचल में हुईं।
इसके अलावा यूपी में 8, उत्तराखंड में 6, दिल्ली में 3, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा व पंजाब में दो-दो की जान गई। जानकारी के अनुसार हिमाचल के मंडी में ब्यास नदी के उफान में 40 साल पुराना पुल बह गया है, वहीं दिल्ली में 41 साल बाद जुलाई में एक दिन में 153 मिलीमीटर बारिश हुई है।
दूसरी ओर बारिश के चलते उत्तर रेलवे ने 17 ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जहाँ 12 ट्रेनों के मार्ग बदलने पड़े हैं। बता दें हिमाचल में 24 जून को मानसून पहुंचने के बाद से ही भारी तबाही हुई है, वहीं शनिवार देर रात मंडी और कुल्लू में बादल फटने से ब्यास नदी में अचानक पानी बढ़ गया, जिसमें तीन पुल, एक एटीएम समेत चार दुकानें बह गईं है।
वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बरसात को लेकर रेड व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Also Read: दिल्ली में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, सीएम केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक