दिल्ली में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, सीएम केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक
Sandesh Wahak Digital Desk : इन दिनों दिल्ली में झमाझम बारिश हो रही है, वहीं दिल्ली में लगातार बारिश के कारण सभी सड़कें, नदी और नालों का बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार शहर की स्थिति के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सोमवार दोपहर को सचिवालय में एक बैठक बुलाई है।
बता दें बैठक में मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी और संबंधित अधिकारी शामिल होंगे, जहाँ बैठक में यमुना नदी के स्तर में बढ़ोतरी पर भी चर्चा होगी। जानकारी के अनुसार दिल्ली में मूसलाधार बारिश और हरियाणा सरकार की ओर से पानी छोड़ने की वजह से यमुना के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
यमुना जल स्तर में बढ़ोतरी की वजह से दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बारिश थमने के बावजूद बरकरार है। वहीं राजधानी में लगातार भारी बारिश की वजह से उत्पन्न हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आज सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है।
Also Read: बाइक मैकेनिक ने राहुल गांधी से पूछा शादी को लेकर सवाल, तो कांग्रेस नेता ने मुस्कुराकर दिया ये जवाब