सब्जियों के बाद अब दालों के दाम डालेंगे आपकी जेब पर बोझ, इतने बढ़ सकते हैं दाम
Sandesh Wahak Digital Desk : इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, जहाँ टमाटर के दाम ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं बढ़ती महंगाई का असर अब प्याज और आलू पर भी साफ देखने को मिल रहा है, जहाँ दूसरी सब्जियों के दाम भी आसमान पर पहुंच गए हैं। वहीं अब अगला नंबर दालों का आने वाला है, जहाँ अब दालें देश में बवाल की शक्ल में सामने आने वाली है, जिनकी बुवाई 31 से 60 फीसदी तक कम हुई है।
वहीं इनके दाम भी डबल सेंचुरी लगाने को तैयार बैठीं हैं, इसका कारण भी है दालों के दाम में कुछ दिनों से लगातार तेजी बनी हुई है। बता दें जिन अरहर और उड़द राज्यों में पैदा होती है, वहां मानसून ठीक से नहीं आ पाया है। यही वजह है कि दालों को लेकर अभी से चिंता होनी शुरू हो चुकी है, जहाँ आरबीआई महंगाई को कम करने की जो मुहिम छेड़ चुकी है, वहीं उसके आगे आने वाले 6 महीने काफी चुनौतिपूर्ण होने जा रहा है।
बुवाई कम तो प्रोडक्शन हुआ और प्रोडक्शन कम होने मार्केट में सप्लाई की जरुरत होंगी तो महंगाई तो बढ़ेगी तो महंगाई दर में इजाफा देखने को मिलेगा जो मई में 25 महीने के लोबर लेवल पहुंच गई थी। ऐसे में उन परिस्थितियों को मंथन काफी जरूरी है, जिसने दालों की महंगाई में इजाफा कर दिया है।
Also Read: विश्व बैंक अध्यक्ष अजय बांगा करेंगे भारत की यात्रा, भारत के लिए यह कैसे फायदेमंद