पूर्वी उत्तर प्रदेश को छोड़कर प्रदेश में भारी बारिश के आसार, 60 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
Sandesh Wahak Digital Desk : पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी को छोड़कर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके तहत साठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने नेपाल से सटे इलाके गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, श्रावस्ती और बहराइच आदि जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं रविवार यानी आज के लिए येलो अलर्ट है। लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के कार्यकारी निदेशक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तराखंड से लगे सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर व बरेली सहित करीब एक दर्जन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इन इलाकों में भी ऑरेंज अलर्ट है। अलग-अलग जगहों पर बिजली चमकने और आंधी आने की संभावना है। वहीं प्रदेश में शनिवार को भी बारिश हुई।
पश्चिमी यूपी के बिजनौर जिले के चांदपुर इलाके में सर्वाधिक बारिश हुई। यहां पर 70 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। गाजीपुर में सर्वाधिक 45.2 मिमी वर्षा हुई। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी यूपी में मानसून सक्रिय रहा और कई जिलों में भारी बारिश हुई जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश हुई। इसके अलावा पूर्वी और पश्चिमी यूपी के ज्यादातर स्थानों पर बिजली गिरने की घटनाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई।
लखनऊ में रुक-रुक कर होती रही बारिश
लखनऊ में शनिवार को रुक-रुक कर बारिश होती रही। इससे पुराने लखनऊ के कई इलाके कश्मीरी मोहल्ला, सआदतगंज, चौपटिया, पुराना हैदरगंज, कटरा खुदेयार खां आदि जगहों पर सडक़ें तालाब में तब्दील हो गईं। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को लखनऊ और उसके आसपास आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश/गरज के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। अधिकतम/न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 डिग्री और 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
Also Read : ज्योति मौर्य केस में सामने आया ओपी राजभर का बयान, बोले- ‘पुरुष करे तो रासलीला और…’