‘कांग्रेस का एक ही मतलब है लूट की दुकान, झूठ का बाजार’ : पीएम मोदी

Sandesh Wahak Digital Desk : पीएम नरेन्द्र मोदी ने राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर शनिवार को निशाना साधते हुए उसे ‘लूट की दुकान’ व ‘झूठ का बाजार’ बताया और कहा कि पार्टी राजस्थान में ‘बाय बाय मोड’ में आ गई है।

बीकानेर के पास नौरंगदेसर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘राज्य की कांग्रेस नीत सरकार ने बीते चार साल में राजस्थान का बहुत नुकसान किया है और अगले विधानसभा चुनाव में अपनी संभावित हार को देखते हुए वह अभी से ‘बाय बाय मोड’ में आ गई है।’’

पीएम मोदी ने कहा, ‘राजस्थान में कांग्रेस की हार इतनी सुनिश्चित है कि यहां की सरकार अभी से बॉय-बॉय मोड में आ गई है’। उन्होंने दावा किया कि राज्य के कुछ मंत्री-विधायक तो अभी से अपने सरकारी बंगले खाली कर अपने निजी मकानों में जाने लगे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी हार का इतना भरोसा तो सिर्फ राजस्थान के कांग्रेस नेता ही कर सकते हैं।

कांग्रेस का एक ही मतलब है… लूट की दुकान, झूठ का बाजार

पीएम मोदी ने कहा कि पुरानी कहावत है कि दीया बुझने से पहले जोर से लपलपाता है, अपनी हार के डर से कांग्रेस भी ऐसा ही कर रही है। उन्होंने कहा कि वह राजस्थान के लोगों को गुमराह करने पर उतर आई है ‘लेकिन आपको याद रखना है कि कांग्रेस का एक ही मतलब है… लूट की दुकान, झूठ का बाजार’।

कांग्रेस के हालिया वादों को उनके लूट का इरादा और झूठा का पिटारा बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की झूठ व छलावे की राजनीति का सबसे अधिक शिकार राजस्थान का किसान हुआ है।

सभा में मौजूद लोगों के उत्साह की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा यह उत्साह बताता है कि राजस्थान में मौसम का पारा ही नहीं चढ़ा है बल्कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता का पारा भी चढ़ चुका है और ‘‘जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी उतरते व सत्ता बदलते वक्त नहीं लगता’।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अर्जुनराम मेघवाल व राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित अनेक नेता मौजूद थे।

Also Read : मायावती का बीजेपी पर हमला, बोलीं- अपनी कमियां छुपाने की कोशिश कर रही सरकार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.