बहराइच: एक ही बैंक खाते पर जुट गए 14 साइबर अपराधी, निकाल डाले लाखों रुपए
Sandesh Wahak Digital Desk: बहराइच के देहात कोतवाली क्षेत्र के रायपुर राजा निवासी एक यूनियन बैंक के उपभोक्ता के खाते को 14 साइबर अपराधियों में मिलकर साफ कर दिया।
उसके खाते में जमा लाखों रुपए अलग अलग तिथियों में साफ होता रहा, लेकिन उपभोक्ता को नहीं पता चला। अचानक जानकारी मिलने पर उसके होश उड़ गए। उसने डिटेल खंगाली और 14 साइबर अपराधियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पीडि़त को यूनियन बैंक के कर्मचारियों पर भी शक है।
हर्षित रस्तोगी पुत्र आलोक रस्तोगी निवासी रायपुर राजा का यूनियन बैंक में खाता था। उसने बताया कि जब वह बैंक से पैसा निकालने गया तब पता चला कि उसका खाता खाली हो चुका है।
पूरी जांच की गई तो पता चला कि 25 अप्रैल से लेकर जून के अंतिम सप्ताह तक कई बार में साइबर अपराधियों ने उसके खाते से पैसे निकाले। हर्षित ने पूरा स्टेटमेंट निकाला और स्टेटमेंट के आधार पर राकेश, राम, बीरू, गनेश, भारत में, एयरटेल भी डायरेक्ट भारती, इशिता, बिल्डेस, गूगल पे चौधरी, अंकित शंभू, अभिषेक, रमाकांत, अमृत, मास्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
अलग-अलग तिथियों में निकाले गए रुपए
हर्षित के खाते से पहली बार 25 अप्रैल को पैसा निकाला गया। फिर 27 अप्रैल, 29 अप्रैल, 26 अप्रैल, नौ जून, इसके बाद जून के अंतिम सप्ताह में भी धन निकाला गया। हर्षित का कहना है कि उसकी जांच के आधार पर यूनियन बैंक के कर्मचारी इन साइवर अपराधियों से मिले हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी 14 आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Also Read: बहराइच: एक करोड़ के लालच में महिलाओं ने केडीसी के पूर्व शिक्षक का बनाया अश्लील वीडियो