ग्रैंड शतरंज टूर में हारे विश्वनाथन आनंद, ग्रैंडमास्टर गुकेश ने दी मात

Sandesh Wahak Digital Desk: युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने सुपरयूनाइटेड रैपिड एवं ब्लिट्ज टूर्नामेंट के रैपिड वर्ग के आठवें दौर में अपने आदर्श खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को हराया, वहीं यह प्रतियोगिता ग्रैंड शतरंज टूर का हिस्सा है। बता दें शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में 17 वर्षीय गुकेश ने 40 चाल में जीत दर्ज की, वहीं यह पहला अवसर है जब उन्होंने आनंद को हराया।

बता दें असल में यह उनका पांच बार के विश्व चैंपियन के खिलाफ पहला मुकाबला था। गुकेश ने इस मैच के बाद कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण जीत थी। मैं बहुत खुश हूं, मुझे लगा कि मैं बेहतर स्थिति में हूं लेकिन वह जल्द ही मुकाबले को बराबरी पर ले आए। इसके बाद स्थिति रोचक बन गई थी, इसके साथ ही वहां से मुकाबला काफी कड़ा हो गया था।

इस बीच हम खेल को लेकर भी बात कर रहे थे। पहले दिन शीर्ष पर चल रहे आनंद इन दोनों से दो अंक पीछे हो गए। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन ने वापसी करके तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। वहीं आनंद ने सातवें और नौवें राउंड में जान-क्रिज़्सटॉफ़ डुडा (पोलैंड) और नेपोम्नियाचची के खिलाफ बाजियां ड्रा खेली। गुकेश ने रैपिड वर्ग के अंतिम दिन की शुरुआत कारुआना से हार के साथ की, लेकिन आनंद को हराने के बाद उन्होेंने डुडा को बराबरी पर रोका।

Also Read: सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी में लागू होगा इंपैक्ट प्लेयर नियम, रुपरेखा तैयार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.