जलभराव की समस्या को लेकर अखिलेश ने कसा तंज, बोले- लखनऊ को AI सिटी बनाने का झूठा ख्वाब
Sandesh Wahak Digital Desk : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लखनऊ की सड़कों पर जलभराव की समस्या को लेकर बीजेपी पर जोरदार तंज कसा है।
लखनऊ को AI सिटी बनाने का झूठा ख़्वाब दिखाने से अच्छा है, सच्ची हक़ीक़त को समझा जाए, जिसके कारण लोगों का जीवन ख़तरे में पड़ रहा है। #अस्सी_हराओ_भाजपा_हटाओ pic.twitter.com/AeT8lERibp
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 8, 2023
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि ‘लखनऊ को AI सिटी बनाने का झूठा ख़्वाब दिखाने से अच्छा है, सच्ची हक़ीक़त को समझा जाए, जिसके कारण लोगों का जीवन ख़तरे में पड़ रहा है’।
इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुजरात पर्यटन के विज्ञापन में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की मशहूर पंक्ति ‘कुछ दिन तो गुजारो गुजरात में’ की तर्ज पर गोरखपुर में बारिश के कारण हुए जलभराव पर तंज कसते हुए कहा कि ‘कुछ दिन तो तैरिए गोरखपुर में’।
यादव ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर बृहस्पतिवार को जलभराव की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि ‘यह है भारतीय जनता पार्टी के राज में विकास की झीलों से सजा… भाजपाई भ्रष्टाचार का भाजपाताल: ‘जल नगर’ गोरखपुर’।
Also Read : UP: बेसिक शिक्षा विभाग के दावे फुस्स, आश्वासनों के सहारे बच्चे