HDFC Bank ने दिया बड़ा झटका, इन जगहों पर बढ़ेगी ईएमआई
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर बैंकिंग सेक्टर से है, जहाँ देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक ने एमसीएलआर में 15 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है। जानकारी के अनुसार नई दरें 7 जुलाई 2023 से प्रभावी हो चुकी हैं, वहीं इस फैसले के बाद एचडीएफसी से लोन लेना महंगा हो जाएगा और ईएमआई में इजाफा हो जाएगा।
बता दें एमसीएलआर तय करते समय कई बातों का ध्यान में रखा जाता है जिसमें डिपॉजिट रेट्स, रेपो दरें, ऑपरेशनल कॉस्ट और कैश रिजर्व रेश्यो बनाए रखने की कॉस्ट शामिल होती है, वहीं रेपो रेट में बदलाव का असर एमसीएलआर रेट पर पड़ता हुआ दिखाई देता है। बता दें बैंक का ओवरनाइट एमसीएलआर 15 बीपीएस बढ़कर 8.10 फीसदी से 8.25 फीसदी कर दिया गया है, जहाँ एचडीएफसी बैंक का एक महीने का एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.20 फीसदी से 8.30 फीसदी हो गया है।
वहीं तीन महीने की एमसीएलआर भी पिछले 8.50 प्रतिशत से 10 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 8.60 प्रतिशत पर है हालांकि, छह महीने की एमसीएलआर पहले के 8.85 प्रतिशत से केवल 5 बीपीएस बढ़कर 8.90 प्रतिशत हो गया।
इसके साथ ही एक साल और एक साल से ज्यादा के लोन पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। दूसरी ओर इस फैसले के बाद केवल पुराने पर्सनल और ऑटो लोन जो एमसीएलआर का से लिंक है प्रभावित होंगे और ईएमआई में इजाफा हो जाएगा।
Also Read: McDonald’s के बर्गर से गायब हुआ टमाटर, कंपनी ने टमाटर वाले बर्गर का ऑर्डर किया बंद