राहुल गांधी की सजा बरकरार, संसद सदस्यता भी नहीं होगी बहाल
Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर गुजरात से सामने आ रही है, जहाँ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में गुजरात हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है, अदालत ने राहुल गांधी की 2 साल की सजा के खिलाफ दाखिल की गई पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है।
वहीं इस फैसले से कांग्रेस नेता की संसद सदस्यता बहाल नहीं होगी और यह सजा भी बरकरार रहेगी। बता दें गुजरात हाईकोर्ट की जस्टिस हेमंत पृच्छक की बेंच ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया है, वहीं साल 2019 में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया था।
राहुल के इस बयान के खिलाफ ही गुजरात हाईकोर्ट में पूर्णेश मोदी ने याचिका दायर की थी, जिस पर लंबी सुनवाई चली थी।
Also Read: आज गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, शिवपुराण का नया संस्करण करेंगे