राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले शरद पवार, ‘मैं ही हूं एनसीपी का अध्यक्ष’
Sandesh Wahak Digital Desk : महाराष्ट्र की राजनीति में मची सियासी उथल-पुथल के बीच एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में हुई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है। शरद पवार ने कहा कि ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का अध्यक्ष मैं ही हूं’।
बैठक के बाद शरद पवार ने कहा कि अअजित पवार के एनसीपी अध्यक्ष बनने के बारे में नहीं जानता हूं, लेकिन NCP का अध्यक्ष मैं ही हूं। इसके साथ ही उन्होंने अजित पवार के रिटायरमेंट वाले बयान पर कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
प्रफुल्ल पटेल समेत 9 विधायकों पर कार्रवाई के फैसले को मंजूरी
बैठक के बाद एनसीपी नेता पीसी चाको ने कहा कि पार्टी ने प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और एनडीए से हाथ मिलाने वाले 9 विधायकों को बाहर करने के शरद पवार के फैसले को मंजूदी दे दी है।
उन्होने बताया कि शरद पवार के साथ 27 राज्य समिति है। हमने आगे की किसी भी कार्रवाई के लिए शरद पवार को अधिकृत किया है। बता दें कि अजित पवार, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल और हसन मुशरिफ सहित नौ विधायकों ने एनसीपी से बगावत की थी।
इस बैठक को लेकर डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि इसकी कोई कानूनी वैधता नहीं है। मुझे पार्टी के विधायक और पदाधिकारियों ने अध्यक्ष चुना है। ऐसे में शरद पवार को अधिकार ही नहीं कि वो ऐसी मीटिंग करें।
अजित पवार ने क्या कहा था?
अजित पवार ने बुधवार को चाचा शरद पवार पर तंज कसते हुए कहा था कि आईएएस अधिकारी 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत होते हैं। यहां तक कि राजनीति में भी बीजेपी नेताओं की रिटायर होने की उम्र 75 वर्ष है। आप 83 वर्ष के हैं। क्या आप रूकने नहीं जा रहे हैं? अपना आशीर्वाद दीजिए और हम आपकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना करेंगे।
बता दें कि सूत्रों के मुताबिक, 30 जून को 40 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी के साथ अजित पवार को एनसीपी के अध्यक्ष बनाने की जानकारी चुनाव आयोग को भेजी गई। ये लेटर केंद्रीय चुनाव आयोग को 5 जुलाई को मिला था।
Also Read : Rajasthan Politics : सचिन पायलट बोले- कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव