Lucknow : गैंगस्टर अरुण यादव की सम्पत्ति होगी कुर्क, जारी हुआ आदेश
Sandesh Wahak Digital Desk : मोहनलालगंज में एसटीएफ टीम पर जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी व गैगेंस्टर अरुण यादव निवासी मानखेड़ा कोतवाली मोहनलालगंज द्वारा अपराध के माध्यम से अर्जित नौ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति व उसके साथी सौरभ यादव उर्फ निर्मल यादव की 59 हजार रुपये मूल्य की सम्पत्ति को उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम की धारा के तहत कुर्क किये जाने का आदेश बुधवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था के न्यायालय से पारित किया गया है।
2022 में छापे के दौरान अपने कार से सिपाहियों को कुचलने की कोशिश
डीसीपी दक्षिणी ने बताया जल्द ही दोनों शातिर अपराधियों की सम्पत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की जायेगी। अरुण यादव के खिलाफ सर्वप्रथम मोहनलालगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ। अभियुक्त द्वारा मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने के अपराध किये गए हैं। अभियुक्त अरुण यादव ने वर्ष 2013 में अपराध जगत में प्रवेश किया और अन्य सदस्यों को साथ में लेकर एक संगठित गिरोह बनाकर अपने व अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आर्थिक, भौतिक व दुनियावी लाभ प्राप्त करने के लिए अपराध करना प्रारंभ कर दिया।
2022 में अवैध रूप से टैकंरो से चोरी का पेट्रोल-डीजल समेत स्प्रिंट खरीदकर अपने ठिकाने से गैंग के साथ बेचता था, अवैध करोबार की भनक पर एसटीएफ टीम ने मौके पर छापेमारी की तो शातिर अपराधी अरुण यादव ने साथी सौरभ यादव समेत अपनी गैंग के दर्जनों लोगों के साथ मिलकर टीम पर हमला कर अपनी कार से सिपाहियों को कुचल कर हत्या करने का प्रयास किया था।
मोहनलालगंज कोतवाली में कुल 13 मुकदमे हैं दर्ज
जिसके बाद मोहनलालगंज पुलिस ने एसटीएफ के दारोगा की तहरीर पर अरुण यादव समेत उसके साथियों पर हत्या के प्रयास समेत गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गैंगस्टर अरुण यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य गम्भीर धाराओं में मोहनलालगंज कोतवाली में 2013-2022 तक कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं।
जब कि उसके साथी सौरभ के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। डीसीपी विनीत जायसवाल ने बताया शातिर अपराधी व गैंगस्टर अरुण यादव व उसके साथी सौरभ यादव उर्फ निर्मल द्वारा द्वारा अपराध जगत से धनोपार्जन कर जो संपत्ति अर्जित की गयी है उसे कुर्क करने का आदेश मिला है, जल्द ही दोनों अपराधियों की सम्पत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की जायेगी।
Also Read: ‘सुधर जाओ अथवा कार्रवाई को तैयार रहो’, बैठक में अधिकारियों पर बिफरे ऊर्जा मंत्री