सीएम योगी ने डॉ. श्यामा प्रसाद की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि, बोले- उनकी सोच को किया जा रहा लागू
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ में आज के दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। जहाँ बोलते हुए उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी। वहीं भारत के प्रति जो उनकी सोच थी, उसे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लागू किया जा रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने 35 साल की आयु में कोलकाता विश्वविद्यालय में शिक्षा के लिए अनेक काम किए हैं देश की खाद्य नीति क्या होनी चाहिए, जो आधारशिला उन्होंने रखी वह आज भी उदाहरण है।
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत में नेहरू सरकार में जब देश की आजादी के बाद आजादी से पहले की बातों को लाने का प्रयास किया, तो उन्होंने अपने आप को सरकार से अलग कर लिया था। वहीं इस मौके पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित कई अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।
Also Read: गड्ढा मुक्ति पर मिली सिर्फ तारीख पर तारीख, अखिलेश यादव ने गिनाई जिलों की दुर्दशा