प्रोफेसर बनने के लिए अब पीएचडी जरुरी नहीं, जानें क्या कहता यूजीसी ?
Sandesh Wahak Digital Desk: अगर आप किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो आपको अब NET, SET या SLET की परीक्षा पास करनी पड़ेगी। वहीं यूजीसी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सहायक प्रोफेसर बनने के लिए न्यूनतम योग्यता तय कर दी है, यूजीसी ने इस संबंध में आज यानि बुधवार को जानकारी दी।
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सभी उच्च शैक्षणिक शिक्षा संस्थानों के लिए सहायक प्रोफेसर के पद पर सीधी भर्ती के लिए न्यूनतम मानदंड तय कर दिया गया है।
वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए न्यूनतम योग्यता के रूप में NET या SET या SLET पास करना जरूरी होगा, इसके साथ ही यह तय हो गया है कि इन परीक्षाओं को पास करने वाले उम्मीदवार ही अब सीधे असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नौकरी पा सकेंगे। यूजीसी का यह नया नियम 1 जुलाई 2023 से लागू कर दिया गया है।
Also Read: UP JEE B.Ed : यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की Answer Key जारी, ऐसे करें चेक