भाजपा मंडल अध्यक्ष ने एसडीएम पर लगाए अभद्रता के आरोप, सीएम योगी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग
Sandesh Wahak Digital Desk : दो माह पूर्व बूथ अध्यक्ष द्वारा की गयी शिकायत के निस्तारण के बारे मे जानकारी करने गये मण्डल अध्यक्ष के साथ एसडीएम ने अभद्रता करते हुये धक्का मार कमरे से बाहर करते हुये जेल भेजने की धमकी दे डाली।
जिससे आक्रोशित मण्डल अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कार्रवाई कराये जाने की मांग की है। ग्राम बिराहिमपुर के निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष बालकराम रावत ने करीब 2 माह पूर्व उपजिलाधिकारी कार्यालय मे प्रार्थना पत्र देकर रास्ता निकालने की मांग की थी।
दो माह का समय बीत जाने के बाद भी उस पर कोई कार्रवाई होता न देख भाजपा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र अवस्थी अपने बूथ अध्यक्ष बालकराम रावत के साथ मंगलवार करीब 2 बजे एसडीएम कार्यालय पहुंचे और संबंधित प्रकरण पर जानकारी चाही।
मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र अवस्थी का आरोप है कि जैसे ही उन्होंने उपजिलाधिकारी संतबीर सिंह का निजी नम्बर मांगा तो वह आग बबूला हो गये और मण्डल अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष से अभद्रता करते हुये उन्हें जेल भेजने की धमकी देकर धक्का मार अपने सुरक्षाकर्मियों से बाहर भगा दिया। जिससे आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक बैठक कर मुख्यमंत्री को पत्र भेज अभद्रता करने वाले उपजिलाधिकारी संतबीर सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुये एसडीएम को तत्काल हटाये जाने की मांग की है।
एसडीएम के रवैये से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश
मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र अवस्थी व बूथ अध्यक्ष बालकराम रावत के साथ उपजिलाधिकारी संतबीर सिंह द्वारा की गयी अभद्रता से मण्डल अध्यक्ष सहित भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि अगर एसडीएम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ऐसा व्यवहार करता है तो वह आम जनता के साथ कैसा व्यवहार करता होगा। मुख्यमंत्री सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित जिलाध्यक्ष को पत्र भेजकर अभद्रता करने वाले एसडीएम को तत्काल हटाये जाने की मांग की है।
लगाए गए सभी आरोप निराधार: एसडीएम
इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी संतबीर सिंह ने बताया कि भाजपा मण्डल अध्यक्ष द्वारा जो आरोप लगाये जा रहे हैं वह निराधार हैं। उनकी समस्या को सुना गया है। जिसका निस्तारण कराया जायेगा।
Also Read : MP/MLA कोर्ट में मुख्तार अंसारी की पेशी आज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी पेशी