जेपी नड्डा ने की कैबिनेट मंत्रियों के साथ मैराथन बैठक, केंद्र में हो सकते हैं अहम बदलाव
Sandesh Wahak Digital Desk : केंद्र सरकार में बदलाव की सुगबुगाहट अब दिखने लगी है, वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दोपहर से रात तक आधा दर्जन केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की है।
जहाँ बैठक की शुरुआत सबसे पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भूपेंद्र यादव से हुई, जानकारी के अनुसार इन दोनों कैबिनेट मंत्रियों की जेपी नड्डा से मुलाकात संगठन मंत्री बीएल संतोष की मौजूदगी में हुई।
वहीं बैठक में मुख्य तौर पर संसद के आगामी मॉनसून सेशन में उठाए जाने वाले मुद्दों खासकर यूनिफॉर्म सिविल कोड के इर्द गिर्द हुई, इसके साथ ही यूसीसी पर संसद में तैयारी को लेकर विस्तृत बातचीत हुई।
इन दोनों मंत्रियों के बैठक खत्म होने के बाद नड्डा केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू से मिले, जहाँ दोनों के बीच विस्तृत चर्चा हुई।
Also Read: आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला आरोपी देर रात हुआ गिरफ्तार, तुरंत लिया गया एक्शन