वित्त मंत्रालय ने बुलाई निर्यातकों की अहम बैठक, निर्यात में आ रही है गिरावट
Sandesh Wahak Digital Desk: देश के निर्यात में पिछले चार महीनों में आ रही गिरावट के बाद वित्त मंत्रालय ने स्थिति का जायजा लेने के लिए निर्यातकों की बैठक बुलाई है। वहीं बैठक में निर्यातक सरकार से वैश्विक प्रदर्शनियों और मेलों में भाग लेने के लिए अधिक समर्थन देने के साथ ही ब्रिटेन, कनाडा, इजरायल और जीसीसी (खाड़ी सहयोग परिषद) के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) करने के लिए बातचीत में तेजी लाने के लिए कहेंगे।
मंत्रालय ने इसके बाबत जानकारी देते हुए कहा कि निर्यात लगातार चौथे महीने सालाना आधार पर 10.3 फीसदी घटकर मई में 34.98 अरब डॉलर रह गया, जबकि व्यापार घाटा बढ़कर पांच महीने के उच्चतम स्तर 22.12 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
ऐसे में कुल मिलाकर चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-मई के दौरान निर्यात 11.41 प्रतिशत घटकर 69.72 अरब डॉलर रह गया, जबकि आयात 10.24 प्रतिशत घटकर 107 अरब डॉलर रह गया था। इसके साथ ही प्रमुख बाजारों में मांग की कमी, विकसित अर्थव्यवस्थाओं में उच्च मुद्रास्फीति और रूस-यूक्रेन युद्ध का देश के निर्यात पर असर पड़ रहा है।
Also Read: बाजार में उछाल जारी, सेंसेक्स पहुंचा 65,000 अंक के पार