गुरू पूर्णिमा पर गुरू की भूमिका में सीएम योगी, आज शिष्यों को देंगे आशीर्वाद
Sandesh Wahak Digital Desk : गुरु पूर्णिमा के पावन मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंचे है, जहाँ गुरु पूर्णिमा पर गोरक्षनाथ पीठ में बड़ा आयोजन हो रहा है। बता दें यहां नाथ संप्रदाय से जुड़े करीब 5 हजार लोग पहुंचे हैं। वहीं पीठाधीश्वर और सीएम अपने शिष्यों को आशीर्वाद देंगे, दूसरी ओर सुबह 5 बजे योगी ने गोरक्षपीठ में अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की पूजा- अर्चना की।
इसके बाद उन्होंने गोशाला में गायों और सांड को गुड़ खिलाया, इसके साथ ही सीएम ने गायों को पुचकारा और दुलार किया। बता दें गुरु पूजा सुबह 5 बजे से शुरू हो गई। जहाँ मुख्यमंत्री ने पहले गुरु गोरक्षनाथ के मंदिर में जाकर विधि-विधान से उनकी पूजा की और उनके चरणों में मंदिर का खास रोट का प्रसाद अर्पित किया।
इसके बाद बारी-बारी से योगिराज बाबा गंभीरनाथ, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ, ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ सहित पीठ के सभी ब्रह्मलीन महंतों के समाधि स्थल पर जाकर उनकी विशेष पूजा किए और आशीर्वाद लिए।
Also Read: यूपी में आज और कल से कम बारिश, आगे फिर बदल सकता है मौसम