बाराबंकी में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, महिला की फावड़े से काट कर हत्या, पांच गंभीर रूप से घायल
Sandesh Wahak Digital Desk : राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में बरसात का पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में हुए संघर्ष में एक महिला की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी गई। जबकि पांच लोग जख्मी हो गए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आशुतोष मिश्रा ने बताया कि देवां कोतवाली क्षेत्र के टेरा खुर्द गांव में बरसात का पानी निकालने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। उन्होंने बताया कि सुशीला यादव (50) महिला की हत्या कर दी गई जबकि मां को बचाने के प्रयास में 17 वर्षीय पुत्री रोली जख्मी हो गई है।
पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के चार लोग भी जख्मी हुए हैं और सभी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया कि देवा थाना क्षेत्र के ग्राम टेराखुर्द निवासी रामगोपाल यादव के घर के सामने पड़ी ‘आबादी की जमीन’ (एक प्रकार की सरकारी भूमि) पर उसका पुराना कब्जा था और यहीं से उसके घर का रास्ता जाता है।
पुलिस के मुताबिक, पिछले दो साल से इसी को लेकर गांव के पड़ोसी रामबरन गौतम से उसका झगड़ा था और दो माह पूर्व रामगोपाल ने इस जमीन को लेकर दीवानी अदालत में वाद दायर किया था। पुलिस ने बताया कि इसी बीच रामबरन ने 15 दिन पहले रास्ते में दीवार खड़ी करा दी थी जिससे रामगोपाल के घर का रास्ता बंद हो गया था तथा पिछले दो तीन दिनों से हो रही बारिश का पानी उनके घर के सामने भर रहा था।
घेराबंदी कर की गई महिला की हत्या
पुलिस के अनुसार, शनिवार को रामगोपाल की पत्नी सुशीला यादव घर से फावड़ा लेकर बारिश के पानी को तालाब में बहाने के लिए मिट्टी हटा रही थी और इसका विरोध करने के लिए रामबरन, सूरज गौतम समेत सात-आठ लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि आरोप है कि इन लोगों ने घेराबंदी कर सुशीला के हाथ से फावड़ा छीन लिया और उसी फावड़े से मारकर सुशीला की हत्या कर दी। जबकि इस दौरान मां को बचाने आई 17 वर्षीय पुत्री रोली को भी पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया।
घटना के बाद गांव में तनाव के बीच दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों आदि से लैस होकर आमने सामने आ गए। घटना की सूचना पर मौके पर देवा पुलिस पहुंच गई। हालात की गंभीरता देख जहांगीराबाद, सतरिख, कुर्सी आदि थानों की पुलिस टेरा खुर्द गांव बुला ली गई।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे।
सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। देवा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पुत्र की तहरीर पर रामबरन, सूरज समेत सात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Also Read : चोरी करके गांव में कराते थे भोज, हाल में ही घटना को दिया था अंजाम