UP Politics : UCC पर सीएम धामी के समर्थन में आए केशव मौर्य, कही ये बड़ी बात
Sandesh Wahak Digital Desk : समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को लेकर छिड़ी सियासी घमासान के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद सियासत तेज हो गई है।
दरअसल उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिये बनाई गई समिति ने अपना कार्य पूरा कर लिया है। जल्द ही राज्य में इसे लागू किया जाएगा। उनके इस बयान पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है।
डिप्टी सीएम ने कहा ‘मैं पुष्कर सिंह धामी का बहुत धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने समान नागरिक संहिता की पहल की और बहुत तेज़ी से उसको पहुंचाने का काम किया। देश में सबके लिए एक क़ानून होना जरूरी है. लॉ कमिशन पर लोगों के सुझाव भी ले रहे हैं’।
इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिक्रिया दी है। सीएम धामी ने कहा, “उत्तराखंड की जनता ने किसी राजनीतिक दल को लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का अवसर देकर इस बात पर अपनी मुहर लगाई। इसके लिए जनता ने हमें जनादेश दिया और अब हम अपना किया वादा अब निभाने जा रहे हैं।”
Also Read : फ्रांस के दंगे 24 घंटे में रोक सकते हैं सीएम योगी, जर्मन प्रोफेसर ने किया ट्वीट