ENG vs AUS: मजबूत स्थिति में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, तीसरे दिन का खेल हुआ समाप्त

Sandesh Wahak Digital Desk : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला इन दिनों लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा है। वहीं मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 221 रन की बढ़त हासिल कर ली, जहाँ उसने खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 130 रन बना लिए हैं।

इसके पहले उसने पहली पारी में 416 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 325 रनों पर सिमट गई। इसके साथ ही वह पहली पारी में 91 रन पीछे रह गई, बता दें कि तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है, वहीं बारिश के कारण चायकाल के बाद ज्यादातर खेल धुल गया।

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने नाबाद 58 रन बनाए, वहीं स्टीव स्मिथ छह रन बनाकर नाबाद हैं। मार्नश लाबुशेन 30 और डेविड वॉर्नर 25 रन बनाकर आउट हुए, इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और जोश टंग ने एक-एक विकेट लिए।

Also Read: अजीत आगरकर हो सकते हैं नए चीफ सिलेक्टर, दिल्ली कैपिटल्स का असिस्टेंट कोच पद छोड़ा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.