अखिलेश यादव का आरोप, बोले- सबसे ज्यादा जमीनों पर भाजपाईयों का कब्जा
Sandesh Wahak Digital Desk : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। पुलिस चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के लोगों ने सबसे ज्यादा जमीन पर कब्जा किया है।
अखिलेश यादव ने यह बात ऐशबाग ईदगाह में मुस्लिम धर्मगुरुओं को बकरीद की मुबारकबाद देने के बाद पत्रकारों के सवालों पर यह बातें कहीं। उन्होंने कह कि भाजपाईयों की जमीन संबंधी रजिस्ट्रियों की जांच हो जाए तो सबसे ज्यादा गड़बडिय़ों इन्हीं लोगों की निकलेंगी। जमीन छीनने लूटने का काम भाजपा सरकार में हो रहा है।
चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के मामले में अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में आज कौन सुरक्षित है, यह बड़ा सवाल है। वहीं अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि कन्नौज में एक इत्र कारोबारी के घर में पूरे परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती और रिवॉल्वर तक ले जाने की सनसनीखेज घटना से हर कन्नौजवासी दहशत में है। कन्नौज भाजपा के राज में आपराधिक घटनाओं की वजह से बदनाम हुआ, जिसके कारण कारोबार ठप्प-सा पड़ गया है।
Also Read : पिछड़े मुसलमानों के आरक्षण का विरोध बंद करे भाजपा : मायावती