केन्या में भीषण सड़क हादसा, 48 लोगों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk : अफ़्रीकी देश केन्या में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहाँ शुक्रवार को एक ट्रक सड़क से उतर गया और कई वाहनों को रौंद दिया। वहीं इस हादसे की वजह से कम से कम 48 लोगों के मारे जाने की खबर है, इसके साथ ही इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से कई हालत गंभीर बनी हुई है।
क्षेत्रीय पुलिस कमांडर टॉम ओडेरा ने इसके बाबत जानकारी देते हुए कहा कि शाम को मरने वालों की संख्या 48 थी, वहीं उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है। वहीं इस हादसे के बाद केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने इस हादसे के बाद एक ट्वीट में लिखा देश उन परिवारों के प्रति शोक मना रहा है जिन्होंने लोंडियानी, केरीचो काउंटी में एक भीषण सड़क दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है।
वहीं यह दुखद है कि मरने वालों में कुछ आशाजनक भविष्य वाले युवा और व्यवसायी लोग हैं जो अपने दैनिक काम पर थे, हम सभी जीवित बचे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।
Also Read: भारत में होने वाली SCO बैठक में शामिल होंगे शी जिनपिंग, चीन ने की पुष्टि