पीएम मोदी मेट्रो का सफर करके दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे, छात्रों को दिया गुरुमंत्र
Sandesh Wahak Digital Desk: पीएम नरेंद्र मोदी अचानक से मेट्रो का सफर करके आज दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे, जहाँ वह सुबह 11 बजे लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन गए। वहीं यहां उन्होंने टिकट काउंटर से टोकन लिया और उसके बाद वे प्लेटफॉर्म पहुंचे, इसके साथ ही मेट्रो में यात्रियों के साथ बातचीत भी की।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह शामिल हुए, जहाँ उन्होंने कहा कि एक समय था जब छात्र किसी संस्थान में एडमिशन से पहले प्लेसमेंट को प्राथमिकता देते थे। एडमिशन का मतलब डिग्री और डिग्री का मतलब नौकरी होता था, शिक्षा यहीं तक सीमित थी।
आगे उन्होंने कहा कि आज युवा जिंदगी को इसमें बांधना नहीं चाहता है, वह कुछ नया करना चाहता है। अपनी लकीर खुद खींचना चाहता है, 2014 से पहले भारत में सिर्फ कुछ सौ स्टार्टअप थे। आज इनकी संख्या एक लाख को पार कर गई है। कुछ दिन पहले अमेरिका की यात्रा पर गया, वहीं आपने देखा होगा कि भारत का सम्मान और गौरव कितना बढ़ा है, क्योंकि भारत की क्षमता और भारत के युवाओं पर विश्व का भरोसा बढ़ा है।
Also Read: Manipur: राज्यपाल से मिलेंगे मणिपुर के मुख्यमंत्री, सौंप सकते हैं इस्तीफा