लाखों बेरोजगारों को नौकरी देगा Amazon, सीईओ ने किया एलान
अमेज़न (Amazon) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने घोषणा की है कि जल्द वह भारत में 20 लाख से अधिक पदों पर भर्ती करेगा।
Sandesh Wahak Digital Desk: अमेज़न (Amazon) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने घोषणा की है कि जल्द वह भारत में 20 लाख से अधिक पदों पर भर्ती करेगा। अमेज़न के सीईओ एंडी जेसी कहा है कि 2030 के आखिर तक वे भारत में 20 लाख से अधिक पदों पर भर्ती निकालने पर काम कर रहे हैं। यह फैसला उन्होंने अमेरिका में पीएम मोदी के साथ एक बैठक में भाग लेने के बाद लिया है।
इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से कई विषयों में बात की, जैसे भारत में स्टार्टअप के लिए मदद करना, नए रोजगार के अवसर देना और छोटे बिजनेस को बढ़ाना, एक्सपोर्ट को बढ़ाना। इसी बैठक के बाद पीएम मोदी से अमेज़न के सीईओ (CEO of Amazon) ने 2023 से 2030 तक 2 लाख से अधिक नौकरियां देने का वादा किया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि 2030 तक अमेज़न (Amazon) भारत में 26 बिलियन डॉलर का निवेश कर लेगी और इसके साथ ही 20 लाख से अधिक रोजगार भी उपलब्ध कराएगी।
आपको बता दें कि ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न की योजना भारत में 15 अरब डॉलर का और भी निवेश करने की है, जिससे कंपनी का भारत में कुल निवेश 26 अरब डॉलर हो जाएगा। अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद अमेजन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एंडी जैसी (Amazon Chief Executive Officer Andy Jassy) ने कहा कि कंपनी भारत में पहले से ही 11 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है।
Also Read: CA की पढ़ाई में एक जुलाई से होंगे बदलाव, नई स्कीम को मिली मंजूरी