शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, निवेशकों ने कमाए इतने करोड़
Sandesh Wahak Digital Desk : शेयर बाजार ने मात्र एक महीने में 63 हजार से 64 हजार अंकों का लेवल पार करते हुए महारिकॉर्ड बना लिया है, वहीं कारोबारी सेशन में सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली है। दूसरी ओर निफ्टी ने भी 19000 अंकों का लेवल तोड़ा, शेयर बाजार में तेजी की वजह से निवेशकों को 1.72 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।
बता दें कि शेयर बाजार में तेजी की सबसे बड़ी वजह टाटा ग्रुप कंपनियों और अडानी ग्रुप कंपनियों के शेयरों में तेजी है, वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज के के शेयरा में डेढ़ फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है।
वहीं शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बना लिया है, जहाँ बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 634 अंकों की तेजी देखने को मिली और रिकॉर्ड 64,050.44 अंकों पर पहुंच गया। इसके साथ ही दोपहर 2 बजकर 32 मिनट पर सेंसेक्स करीब 600 अंकों की तेजी के साथ 64,009.37 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
Also Read: EPFO ने उच्च पेंशन चुनने की समय सीमा में दी छूट, ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट