बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ बेंगलुरु में दर्ज हुई FIR, राहुल गाँधी के खिलाफ किया था विवादित ट्वीट

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ बेंगलुरु में FIR दर्ज हुई है, वहीं पुलिस की ओर से यह एफआईआर कांग्रेस नेता रमेश बाबू की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है। वहीं रमेश ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्वीट करने को लेकर बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस थाने में अमित मालवीय के खिलाफ शिकायत की थी।

बता दें बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख ने 17 जून को अपने ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी को लेकर एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया था, वहीं वीडियो को शेयर करते हुए मालवीय ने राहुल को खतरनाक बताते हुए कहा था कि वो घातक खेल खेल रहे हैं। इसके साथ ही करीब ढाई मिनट के वीडियो में राहुल गांधी पर इंटरनेशनल मीडिया को अपना मोहरा बनाने का आरोप लगाया गया था।

इसके साथ ही मालवीय ने वीडियो में राहुल गांधी की ओर से भारत और देश के मुसलमानों को लेकर की गई टिप्पणियों का भी जिक्र किया था , वहीं इसके साथ-साथ राहुल की ओर से नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी की ओर से पवित्र सेंगोल को साष्टांग प्रणाम को लेकर विदेश में की गई टिप्पणियों को भी शामिल किया था।

Also Read: Loksabha Election 2024: यूपी में मजबूत है बीजेपी का किला, विपक्षी दलों के लिए बड़ी चुनौती

Get real time updates directly on you device, subscribe now.