देश को पांच वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, पीएम मोदी ने भोपाल से दिखाई हरी झंडी

Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में रेल संपर्क बढ़ाने के लिए मंगलवार को पांच वंदे भारत ट्रेन को यहां हरी झंडी दिखाई।

प्रधानमंत्री आज सुबह ही यहां पहुंचे थे। उनका हेलीकॉप्टर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के कारण वह सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए।

प्रधानमंत्री ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों के प्रमुख शहरों के बीच पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रत्यक्ष और डिजिटल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पहली बार एक दिन में इतनी संख्या में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई।

मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया था, ‘ये ट्रेन मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड के बीच संपर्क को बढ़ाएंगी’।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार, इन पांच ट्रेन में रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

 

Also Read : कई राज्यों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना, IMD का अलर्ट जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.