कानपुर में बड़ा फर्जीवाड़ा, अब तक 250 करोड़ रुपये बरामद, 12 किलो सोना भी जब्त

Sandesh Wahak Digital Desk : कानपुर (Kanpur) में पिछले चार दिनों से जारी आयकर विभाग (Income tax department) की छापेमारी में अब तक 250 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। इसके साथ ही 12 किलो सोना भी जब्त किया गया है। आयकर विभाग की टीम कानपुर-लखनऊ समेत देश के 15 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर (Kanpur) में 250 करोड़ रुपये के फर्जी लेन-देन की बात भी सामने आई है। आयकर विभाग (Income tax department) की टीम ने कानपुर के राधा मोहन पुरूषोत्तम दास ज्वैलर्स की BMW कार से 12 किलो सोना भी बरामद किया था। जांच दस्ते को सोने (Gold) की तस्करी भी आशंका है।

कानपुर के नामी राधा मोहन पुरूषोत्तमदास ज्वैलर्स, राधा मोहन एंड लिमिटेड समेत एमराल्ड गार्डन हाउसिंग (Emerald Garden Housing) के प्रमोटर के यहां पिछले पांच दिन से आयकर विभाग की टीमों ने डेरा डाल रखा है। 17 ठिकानों पर जांच चल रही है। इस दौरान किसी के भी बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध है।

बीते शनिवार को आयकर विभाग की टीम ने जांच के दौरान बीएमडब्ल्यू कार से 12 किलोग्राम सोना बरामद किया था। जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसमें सोने की ईंट थीं, लेकिन राधा मोहन पुरूषोत्तमदास ज्वैलर्स इस गोल्ड के कागज नहीं दिखा पाए।

गोल्ड कहां जाना था और कहां से आया ?

राधा मोहन पुरूषोत्तमदास ज्वैलर्स की कार से बरामद 12 किलोग्राम गोल्ड कहां से आया और कहां जाना था, इसकी खपत कहां होनी थी? इसका लेखा-जोखा नहीं है। जांच टीम ने गोल्ड तस्करी की आशंका भी जताई है। इस एंगल से भी टीम जांच करेगी। सभी प्रतिष्ठानों में सोने-चांदी के साथ अन्य कागज भी चेक किए जा रहे हैं। जांच टीम के हाथ 50 संपत्तियों के कागज भी लगे हैं। इसके साथ ही परिवार के सदस्यों के जेवरों की भी जांच हो रही है।

शहर के 17 ठिकानों पर रेड

यूपी की सबसे बड़ी सर्राफा मंडी कानपुर के बिरहाना रोड में है। आयकर विभाग की छापेमारी के बाद सर्राफा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। दबी जुबान में कारोबारी इस कार्रवाई को गलत बता रहे हैं। आयकर विभाग ने शहर के 17 ठिकानों पर बीते गुरुवार को एक साथ छापेमारी की थी। बताया जा रहा है कि कानपुर के अलावा लखनऊ, दिल्ली, कोलकाता में 21 स्थानों पर आयकर विभाग की टीम रेड कर रही हैं।

Also Read : योगी जी! दागी आईएएस अफसरों पर भी नजरें ‘इनायत’ कीजिये

Get real time updates directly on you device, subscribe now.