गर्मी के कारण जारी रहेंगी स्कूलों की छुट्टियाँ, अब 3 जुलाई को खुलेंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश में स्कूलों की गर्मी की छुट्टी जारी है। इस बीच राज्य बेसिक शिक्षा परिषद ने गर्मियों की छुट्टियों को और बढ़ा दिया है।
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में स्कूलों की गर्मी की छुट्टी जारी है। इस बीच राज्य बेसिक शिक्षा परिषद ने गर्मियों की छुट्टियों को और बढ़ा दिया है। पहले समर वेकेशन की अवधि 26 जून 2023 थी, लेकिन अब इसे 6 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है। ऐसे में यूपी में अब सरकारी स्कूलों की छुट्टियां 2 जुलाई तक जारी रहेगी और 3 जुलाई को स्कूल खुलेंगे। सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन आने वाले मान्यता प्राप्त विद्यालयों में गर्मियों के छुट्टी की अवधि को पहले 26 जून तक बढ़ाया गया था जो कि पहले 20 मई से 15 जून 2023 तक थी।
शिक्षा निदेशक (बेसिक) से मिली सूचना के मुताबिक इन विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को अब 2 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है और 3 जुलाई 2023 को राज्य में स्कूल खुल जाएंगे।यूपी में सरकारी स्कूलों के लिए यह फैसाल भीषण गर्मी को देखते हुए लिया गया है।
पिछले एक महीने से बंद हैं यूपी में स्कूल
गौरतलब है कि पिछले 1 महीने से यूपी में सभी स्कूल बंद हैं। ऐसे में 2 जुलाई को स्कूल खुलने से पहले स्कूलों को निर्देश जारी किया गया है कि स्कूल खुलने से पहले पर्याप्त साफ-सफाई और शौचालय व्यवस्था को सुधार लिया जाए। साथ ही स्कूलों को एक साथ खोलने और पानी की उचित व्यवस्था का भी आदेश दिया गया है।
मान्यता प्राप्त सरकारी स्कूलों में स्वच्छता संबंधित फैसेल लेने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति अधिकृति होगी। स्कूल खुलने से पहले शिक्षक अपनी सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें। खासकर स्कूल खुलने पर दोपहर का भोजन, पाठ्यपुस्तकों का वितरण, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर संबंधित अन्य कार्यों को पूरा कर लें। उत्तर प्रदेश के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अब 3 जुलाई को फिर से खुलेंगे। बता दें कि रविवार को इस बाबत बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा एक अधिसूचना जारी कर सूचित किया गया है।
Also Read: भाजपा सांसद हरद्वार दुबे का निधन, सीएम योगी ने ट्वीट कर जताया दुःख