काशी विश्वनाथ के दर्शन हुए महंगे तो भड़के अखिलेश, बोले- बीजेपी ने धर्म को व्यापार बना लिया
Sandesh Wahak Digital Desk: 12 ज्योतिर्लिंग में से एक वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग का महत्व विशेष है, वहीं यहां हर रोज लाखों भक्त भगवान शंकर के दर्शन व पूजन के लिए उमड़ते हैं। बता दें हजारों भक्त यहां भगवान शंकर का रुद्राभिषेक भी करते हैं, वहीं सावन के महीने में यहां अत्याधिक भीड़ रहती है।
वहीं अब काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास, वाराणसी ने इस बार सुगम दर्शन से लेकर श्रावण श्रृंगार समेत कई क्रियाकलापों के शुल्क में बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही लंबे समय के बाद यह पहला मौका होगा जब बाबा का दस स्वरूप में श्रृंगार होगा।
इसको लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि ‘भाजपा सरकार से आग्रह है कि ‘बाबा विश्वनाथ जी’ के दर्शन पर शुल्क लगाकर ग़रीबों, सच्चे भक्तों व आम जनता से ‘दर्शन का अधिकार’ न छीने’। भाजपा ने धर्म को व्यापार बना लिया है। निंदनीय!
वहीं बाबा की आरती के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं, बता दें कि अधिमास के कारण इस बार सावन दो माह का होगा और इसमें आठ सोमवार पड़ेंगे। वहीं चार जुलाई से सावन माह की शुरुआत होगी और 31 अगस्त को सावन माह का समापन होगा।
Also Read : UP: विभागीय डीआईजी भटक रहे, आईपीएस संभाल रहे जेल