धर्मांतरण कराने वालों पर बरसे धीरेंद्र शास्त्री, बोले- उनकी ठठरी और गठरी बंध जाएगी

Sandesh Wahak Digital Desk: बाबा बागेश्वर इन दिनों मध्यप्रदेश के बड़वानी में है, वहीं बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक बड़ा बयान दिया है। धीरेंद्र शास्त्री ने व्यास पीठ से बोलते हुए कहा कि हमें मालूम है यहां बड़वानी जिले में धर्मान्तरण वाले कुछ घूम रहे हैं।

उनकी ठठरी बननी थी, इसलिए गुरुजी की प्रेरणा हुई और हम यहां आए, आप सब साथ दो हम सब मिलकर हिन्दू राष्ट्र बनाएंगे। बता दें कि बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार बड़वानी में लगा हुआ है और यहां हजारों की संख्या में लोग इस दरबार में शामिल होने आए हैं।

वहीं बड़वानी में मंच से पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कई भक्तों की अर्जियां सुनी और उन्हें खूब आशीर्वाद भी दिया, इसके साथ ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अपरिहार्य कारणों और बारिश के चलते रात में देर से पहुंचे हैं।

बारिश में भी बड़वानी की जनता दरबार में भीगते हुए बैठी रही, यही भारत का सौभाग्य और सनातन धर्म की संस्कृति का प्रभाव है। आगे उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री प्रेम सिंह पटेल बागेश्वर धाम के अनन्य हैं, उन्हीं के कहने पर वह बड़वानी आए हैं।

Also Read: मणिपुर में फिर से बिगड़े हालात, गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.