भारत के इतिहास में वीर सावरकर का अहम योगदान: Brajesh Pathak
यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने वीर सावरकर के इतिहास को यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने की सराहना करते हुए कहा कि भारत के इतिहास में उनका अहम योगदान है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) कहा कि विरासत से संपत्ति मिल सकती है कामयाबी नहीं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लोकतंत्र में जनता ने बुरी तरह से नकार दिया है।
पटना में हुए विपक्ष की बैठक पर कसा तंज
उप मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक से जुड़े एक सवाल के जवाब में कटाक्ष करते हुये कहा, विपक्षी दलों के नेता कुर्सी के लिए इकट्ठा हो रहे हैं। पटना में विपक्षी दलों की हुई बैठक में गंभीरता से चर्चा होने के बजाय शादी को लेकर चर्चा की गई। उन्हें न देश की चिंता है और न ही चुनाव की।
Also Read: Lucknow : एलडीए में तैनात पीसीएस अफसर की पिटाई, वीडियो वायरल
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने वीर सावरकर के इतिहास को यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने की सराहना करते हुए कहा कि भारत के इतिहास में उनका अहम योगदान है। पाठक (Brajesh Pathak) ने शनिवार को बलिया के हल्दी रामपुर गांव में संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल के जवाब में कहा सावरकर हमारे पूर्वज हैं और भारत के इतिहास में उनका अहम योगदान है। पुराने राजपाट चलाने वालों ने ऐसे लोगों को हटा दिया। अकबर, हुमायूं , शाहजहां का इतिहास पढ़ाते रहे, जिन्होंने हमारे देश पर आक्रमण किया था। अब वास्तविक इतिहास को हम देश के सामने रख रहे हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने नौवीं से 12वीं तक की कक्षा के नैतिक, योग तथा खेल एवं शारीरिक शिक्षा पाठ्यक्रम में विनायक दामोदर सावरकर, छत्रपति शिवाजी, बिरसा मुंडा सहित 50 महापुरुषों की जीवन गाथा शामिल की है।