RBI ने इन बैंको पर चलाया अपना हंटर, लगाया भारी जुर्माना
Sandesh Wahak Digital Desk : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कुछ निर्देशों का अनुपालन न करने पर जम्मू एंड कश्मीर बैंक पर 2.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है, इसके साथ ही आरबीआई ने जारी कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर भी 1.45 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
वहीं आरबीआई की इस कार्यवाही की जद में एक्सिस बैंक भी आयी है, जिस पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जानकारी के अनुसार बैंक ने क्रेडिट कार्ड बकाया के देर से भुगतान के लिए कुछ खातों में दंडात्मक शुल्क लगाया था, हालांकि ग्राहकों ने अन्य माध्यम से नियत तारीख तक बकाया का भुगतान कर दिया था।
आरबीआई ने कहा कि जुर्माना नियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है, इसके साथ ही आरबीआई ने गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए निर्धारित नियमों के कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने पर मणप्पुरम फाइनेंस पर भी 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं नियामक ने कहा कि यह कार्रवाई कंपनी की ओर से गैरसंतोषजनक जवाब के आधार पर की गई है।
Also Read: भारत में अमेजन-गूगल करेंगी बड़ा निवेश, गुजरात में बनेगा ग्लोबल सेंटर