Lucknow: फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर दो सिपाहियों ने पाई नौकरी, मुकदमा दर्ज
पुलिस भर्ती परीक्षा 2018 में लिखित व शारीरिक परीक्षा पास कर पाई थी तैनाती, कानपुर पीएसी व कौशांबी में मिली आरोपी सिपाहियों को पोस्टिंग
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से आयोजित हुई भर्ती परीक्षा 2018 में दो सिपाहियों ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगा कर नियुक्ति हासिल कर ली। लिखित एवं शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत आरक्षियों को कौशांबी और कानपुर पीएसी में तैनाती मिली।
भर्ती बोर्ड के डीएसपी ने हुसैनगंज कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा
इस बीच फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाने वाले सिपाहियों के खिलाफ एक शिकायती पत्र भर्ती बोर्ड को प्राप्त हुआ। जिसकी जांच कराए जाने पर सिपाहियों की करतूत सामने आई। बोर्ड ने दोनों का चयन रद्द किया। फिर भर्ती बोर्ड के डीएसपी सै. मोहम्मद असगर की तहरीर पर हुसैनगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सीओ सै. मोहम्मद असगर ने बताया कि वर्ष 2018 में पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें कानपुर नगर चकेरी निवासी अमन कुमार व चकेरी न्यू आजाद नगर निवासी अमित कुमार भी शामिल हुए थे। अमन कुमार ने लिखिल और शारीरिक परीक्षा पास करने के बाद कौशाम्बी में ड्यूटी ज्वाइन कर ली। वहीं, अमित कुमार 37वीं वाहिनी कानपुर पीएसी में प्रशिक्षण प्राप्त करने लगा।
इस बीच नरेंद्र कुमार उर्फ बाबा ने एक शिकायती पत्र दिया। जिसमें अमित और अमन के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवा कर विभाग में नौकरी करने का आरोप लगाया गया। गम्भीर आरोप को देखते हुए प्रमाण पत्रों को जांच के लिए भेजा गया। पड़ताल में सामने आया कि राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने फर्जी प्रमाण पत्र बनवाए जाने की रिपोर्ट तैयार की थी। वहीं, विभागीय जांच में भी अमित और अमन के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ।
शिकायती पत्र पर हुई जांच, खुला फर्जीवाड़ा
पुलिस भर्ती परीक्षा में लाभ प्राप्त करने के लिए अमित और अमन ने साजिश के तहत फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कराया। लेखपाल की रिपोर्ट में बताया गया कि अमित और अमन कुमार कंजड़ जाति के हैं। लेकिन दोनों ने बोक्सा जाति का प्रमाण पत्र तैयार करा कर प्रस्तुत कर दिया। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने दोनों अभ्यर्थियों का चयन रद्द मानते हुए हुसैनगंज कोतवाली में धोखाधड़ी और जाली दस्तावेज के आधार पर फर्जीवाड़े की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Also Read : मैनपुरी में युवक ने परिवार के 5 लोगों को उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी…