वीडीओ, समाज कल्याण पर्यवेक्षक की परीक्षा की तैयारी पूरी, 91 केंद्रों पर होगी परीक्षा
यूपीएसएसएससी (UPSSSC) द्वारा सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, वीडीओ एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 की पुनर्परीक्षा का आयोजन 26 व 27 जून को लखनऊ में होने वाला है।
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपीएसएसएससी (UPSSSC) द्वारा सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, वीडीओ एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 की पुनर्परीक्षा का आयोजन 26 व 27 जून को लखनऊ में होने वाला है। परीक्षा लखनऊ के 91 केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। जिसमें 192384 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। प्रति पाली 48096 लखनऊ सहित अन्य जिलों के परीक्षार्थी सम्मिलित होगें।
जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा 91 केन्द्र व्यवस्थापक, 141 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट, परीक्षा सम्पन्न कराने वाली कम्पनी के प्रतिनिधि आदि इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम के दृष्टिगत सभी परीक्षा केन्द्रों पर लाइट, पंखा, फर्नीचर, पानी आदि की समुचित व्यवस्था समय से कर ली जाये। केन्द्र व्यवस्थापक, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट सम्मिलित रूप से एक बैठक केन्द्र पर कर लें और कक्ष निरीक्षक आदि को परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न करने के लिये आयोग के निर्देश से अवगत करा दें।
नकल विहीन हो परीक्षा- जिलाधिकारी
उन्होंने कहा की सभी अधिकारी परीक्षा सुचारु रूप से व नकलविहीन कराना सुनिश्चित करेंगें। पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि परीक्षा की गोपनीय सामग्री ट्रेजरी से परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने में समुचित पुलिस फोर्स की व्यवस्था कर दें और परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक पुलिस बल की तैनाती करना सुनिश्चित करें।
रेलवे और रोडवेज को भी दिया निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा रेलवे के अधिकारियों के लिये निर्देश दिया गया कि वे विभिन्न जनपदों से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के मद्देनजर अन्य कोच या अतिरिक्त ट्रेन की व्यवस्था करायी जाये। साथ ही रोडवेज के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अतिरिक्त बसों की व्यवस्था समय से सुनिश्चित कर ली जाये।
Also Read: JNVST 2023: जारी हुआ NVS का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक